Thursday, October 28, 2010

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के युकां अध्यक्ष निर्वाचित हुए ‘‘विचार व्यास’’

जयपुर। कांग्रेस संगठन की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले युवक कांग्रेस के देश भर में चल रहे चुनाव के दौर में जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर विचार व्यास निर्वाचित घोषित हुए। विचार व्यास के इस निर्वाचन पर क्षेत्रवासियों विशेषकर युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त कर इनको बधाईयां दी और इनकी उत्तरोत्तर सफलतम प्रगति की कामनायें की। अपनी जीत को क्षेत्रवासियों की जीत बताते हुए विचार व्यास ने कहा कि देश में कोई भी चीज सही समय पर नहीं होती। जिसकी वजह से हर आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है। विचार व्यास ने राजनैतिक कार्यक्षेत्र में निम्न स्तर की होने वाली राजनीति को बंद किये जाने की बात करते हुए कहा कि देश को ‘यंग लीडरशिप’ की जरूरत है। हालांकि अभी राजनीति में बहुत से यंग लीडर है लेकिन देश से वंशवाद और भ्रष्ट सिस्टम को खत्म करने के साफ सोच व छवि वाले यंग लीडरर्स की जरूरत है। 
विचार व्यास ने अपने राजनैतिक जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में काफी समस्याओं का सामना किया है जो आमजन की समस्याओं के ही समान रही है लेकिन वे लगातार संघर्षरत रहकर समस्याओं के निराकरण में जुटे रहे। यही कारण है कि इस चुनाव में मतदाताओं ने विश्वास कर मुझे सफलता दिलाई। अब उनका पूरा ध्यान राजनीति पर ही है। उन्होंने बताया कि आज लोगों के बीच में राजनेताओं के प्रति नकारात्मक सोच बनी हुई है कि वो सिर्फ वोट लेने के लिए ही जनता से वादे करते है, वो इस सोच को बदलना चाहते हैं। युवक कांग्रेस को नवजीवन के साथ नई दिशा देने वाले युवा नेता राहुल गांधी से प्रभावित विचार व्यास का कहना है कि राहुल गांधी ने जिस तरह से राजनीति में आकर अपने परिवार की परम्परा को सार्थकता प्रदान की है उससे ना केवल युवा वर्ग में बल्कि वरिष्ठ आमजन में भी कांग्रेस के प्रति विश्वास का भाव बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना आदर्श मानने विचार व्यास कहते हैं कि वह कम बोलने और अधिक काम करने में विश्वास करते हैं और यही उनकी सफलता का मूलमंत्र है।

No comments:

Post a Comment