Thursday, October 28, 2010

‘हिन्दी रत्न’ से सम्मानित हुए साहित्यकार श्रीकृष्ण शर्मा

जयपुर। राष्ट्रीय हिन्दी परिषद्, मेरठ द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सभागार में अपने रजत जयन्ति के उपलक्ष में आयोजित समारोह में साहित्यकार श्रीकृष्ण शर्मा को ‘हिन्दी रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय हिन्दी परिषद् के अध्यक्ष डॉ. रत्नाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. यशवन्त सिंह ने शॉल ओढ़ा कर और चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र कुमार तनेजा ने स्मृति चिन्ह देकर श्रीकृष्ण शर्मा को सम्मानित किया।

इस आयोजन में तमिल व तेलगू के प्रख्यात साहित्यकार डॉ. बालशौरी रेड्डी, हिन्दी के प्रख्यात विद्वान आचार्य भगवत दुबे, डॉ. गार्गीशरण मिश्र ‘मराल’, कविवर डॉ. मित्रेश कुमार गुप्त, डॉ. टी.जी. प्रभाशंकर प्रेमी, डॉ. एन.एस. विनयचन्द्रन, डॉ. अंजना संधीर, सरदार एच.एस. बेदी सहित देश भर से आए साहित्यकार शामिल हुए।  

No comments:

Post a Comment